नगर पालिका अहिवारा द्वारा अतिक्रमण हटाने की गई बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण/अतिक्रमण में नगर पालिका का चला बुलडोज़र:NN81

Notification

×

Iklan

नगर पालिका अहिवारा द्वारा अतिक्रमण हटाने की गई बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण/अतिक्रमण में नगर पालिका का चला बुलडोज़र:NN81

08/03/2025 | मार्च 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T06:28:54Z
    Share on

 Reported By: Anil Joshi

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


नगर पालिका अहिवारा द्वारा अतिक्रमण हटाने की गई बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण/अतिक्रमण में नगर पालिका का चला बुलडोज़र:

दुर्ग, 07 मार्च 2025/ नगर पालिका अहिवारा द्वारा अतिक्रमण हटाने आज बड़ी कार्यवाही की गई। शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर बनाये गये मकान व दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। ज्ञात हो कि नगर पालिका अहिवारा द्वारा नोटिस उपरान्त असंतोषजनक जवाब एवं वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर व नगर पालिका की भूमि मे कब्जा करने पर वार्ड क्र. 07 मेन रोड के समीप रहने वाले दावनेन्द्र सेन पिता घनश्याम सेन, वार्ड क्र. 08 निवासी ओमप्रकाश पटेल बिसेलाल राउत पिता समारू एवं वार्ड कं. 06 के अन्य (अज्ञात) व्यक्तियों के विरूद्ध अवैध निर्माण/कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही समझाईश दी गई की अवैध निर्माण से नगर पालिका को राजस्व की हानि होती है, इसलिए बिना अनुमति के अवैध निर्माण/अवैध कब्जा न करें।