राज्यपाल रमेन डेका ने बेमेतरा में दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल और हेलमेट प्रदान किए: NN81

Notification

×

Iklan

राज्यपाल रमेन डेका ने बेमेतरा में दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल और हेलमेट प्रदान किए: NN81

22/03/2025 | मार्च 22, 2025 Last Updated 2025-03-22T14:55:08Z
    Share on

 Reported By: Parmeshwar Yadav 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


राज्यपाल रमेन डेका ने बेमेतरा में दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल और हेलमेट प्रदान किए:

बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने बेमेतरा के दौरे के दौरान कलेक्टरेट परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दो दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल और हेलमेट प्रदान किए। इस अवसर पर दिव्यांग गुहराम साहू और रामानुज साहू लाभार्थियों को राज्यपाल के हाथों से ट्राइसाइकिलें प्रदान की । दोनों लाभार्थी ग्राम केशतर्रा, तहसील और जिला बेमेतरा के निवासी हैं। गुहराम साहू भैयाराम साहू के पुत्र हैं, जबकि रामानुज साहू स्वर्गीय बरतू साहू के पुत्र हैं। राज्यपाल द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदाय योजना के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों की न्यूनतम गतिशीलता को बढ़ाना है। इस योजना के तहत पात्र दिव्यांगों को 80% अनुदान पर बैटरी चालित ट्राइसाइकिलें प्रदान की जाती हैं, जो तीन वर्षों तक उपयोग के लिए वैध रहती हैं। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ निवासी होना और न्यूनतम 40% दिव्यांगता अनिवार्य है।

 राज्यपाल रमेन डेका ने इस दौरान दिव्यांगजनों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त की और कहा कि सरकार दिव्यांग व्यक्तियों को सक्षम बनाने और उनकी गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उनकी जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक तेजी से और प्रभावी रूप से पहुँचाएँ।