Reported By: Satendra kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
चोरी के चावलों से भरी पिकअप को चेकिंग के दौरान पकड़ा पूर्ति विभाग ने की नापतोल :
पूंछ झांसी कस्बा थाना पूंछ क्षेत्र के अंतर्गत फर्राटा भर रही एक पिकअप कार को पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान सिकंदरा चितगुवा रेलवे क्रासिंग के समीप से पकड़ लिया ज्ञात जानकारी के मुताबिक एक महेंद्रा पिकअप कार क्रमांक यूपी 93 सीटी 2874 जो कि एरच से भांडेर मध्य प्रदेश के लिए जा रही थी तभी पूंछ में चेकिंग को देखकर गाड़ी चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा तो प्रभारी निरीक्षक पूंछ जेपी पाल के द्वारा पीछा कर समथर रोड के सिकंदरा चितगुवा रेलवे क्रासिंग पर पकड़ लिया वही चेकिंग के दौरान महेंद्र पिकअप में चावल भरा हुआ था वहीं चालक के पास कोई प्रपत्र न होने के कारण गाड़ी को थाने लाया गया एवं अधिकारियों को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे पूर्ति इंस्पेक्टर आदित्य कुमार, एवं पूर्ति लिपिक विकास अग्रवाल के द्वारा पिकअप में भरे चावलों की तौल की जिसमें करीब 58 बोरियो में 34.14 कुंतल चावल पाया गया वहीं उक्त चावलों को आकाश कस्तबार निवासी कस्बा थाना एरच बताया गया जो कि चावल एरच से भांडेर ले जाया जा रहा था जानकारी के मुताबिक चावल सरकारी राशन की दुकानों का था जिसकी काला बाजारी की जा रहीं थीं