जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने त्रिवेणी संगम का पवित्र जल वितरित किया: NN81

Notification

×

Iklan

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने त्रिवेणी संगम का पवित्र जल वितरित किया: NN81

06/03/2025 | मार्च 06, 2025 Last Updated 2025-03-06T10:35:42Z
    Share on

 Reported By: Dvendra Patel 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने त्रिवेणी संगम का पवित्र जल वितरित किया:

 जनपद शाहजहांपुर में एक अनोखी पहल देखने को मिली। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप और पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने मिलकर त्रिवेणी संगम प्रयागराज का पवित्र जल पुलिस लाइन सभागार में वितरित किया गया। यह जल महाकुंभ पर्व की समाप्ति के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ से लाया गया  यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुसार आयोजित किया गया था जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप और पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने लोगों को संबोधित किया और उन्हें पवित्र गंगाजल के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह जल न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपरा का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,उन्होंने आगे कहा कि यह जल वितरण कार्यक्रम हमारे समाज में एकता और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की वे इस पवित्र जल को अपने घरों में रखें और इसका उपयोग पूजा-पाठ में करें,इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने पवित्र गंगाजल को अपने घरों में ले जाने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया।