Reported By: Khemraj Singh
ग्राम पंचायत मोहझरी सरपंच/ सचिव पर, लगे आरोप पर जांच अधिकारी ने पत्रकार को नमस्कार करने की दी हिदायत , जांच अधिकारी परते के द्वारा जांच के सम्बन्ध कथन देने से किया गया इंकार :
बालाघाट जिले के विकासखंड लांजी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहझरी के उपसरपंच रिता रावते के आरोप पर जनपद पंचायत लांजी के वरिष्ठ अधिकारी परते द्वारा जांच करवाई की गई और यह जांच कारवायी जनता के समक्ष की गई जिसमें पंचायत के कर्मचारी एवं पंचायत कार्य प्रणाली के बहुत से राज खुले, और उपसरपंच श्रीमती रीता रावते एवं ग्राम पंचायत के पंचगंढ द्वारा की गई शिकायत काफी हद तक सच होना प्रतीत हुआ किंतु जांच अधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट नहीं किया गया और नहीं पत्रकार को शिकायत के संबंध में कथन देना मुनासिब समझा गया
बरहाल देखना यह है कि जांच अधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के शिकायत पर कितना खरा उतरते हैं