कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को लेकर दिए गए अपने बयान पर अब घिरती हुई नजर आ रही हैं। भाजपा ने इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं, जिसके बाद कांग्रेस ने शमा मोहम्मद के बयान से किनारा कर लिया है: NN81

Notification

×

Iklan

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को लेकर दिए गए अपने बयान पर अब घिरती हुई नजर आ रही हैं। भाजपा ने इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं, जिसके बाद कांग्रेस ने शमा मोहम्मद के बयान से किनारा कर लिया है: NN81

03/03/2025 | मार्च 03, 2025 Last Updated 2025-03-03T07:51:36Z
    Share on

  Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की टीम ने अभी तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। अभी तक टीम इंडिया ने बांग्लादेश पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर अजेय बढ़त हासिल की है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक बयान दिया है जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कप्तान रोहित शर्मा को एक खिलाड़ी के तौर पर मोटा कहा है। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा को भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान बताया है। 


कांग्रेस ने शमा मोहम्मद के बयान से किया किनारा

हालांकि शमा मोहम्मद के इस बयान के बाद भाजपा ने इसकी कड़ी आलोचना की है। भाजपा के नेताओं ने इसे कांग्रेस की सोच बताते हुए हमला बोला है। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने शमा मोहम्मद के इस पोस्ट से किनारा कर लिया है। कांग्रेस का कहना है कि वह देश के खिलाड़ियों का सम्मान करती है। इसके साथ ही कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को अपनी पोस्ट डिलीट करने के लिए भी कहा है जिसके बाद शमा मोहम्मद ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। 


शमा मोहम्मद ने दी सफाई

वहीं पूरे विवाद पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका (रोहित शर्मा) वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी। जब विराट कोहली मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे तब उन पर भाजपा के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं। वे दूसरे टीम के खिलाड़ियों की भी अच्छा करने पर तारीफ करते हैं। मेरे हिसाब से विराट अच्छे कप्तान हैं। आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं। खिलाड़ी को फिट होना चाहिए


यह बयान संयोग नहीं सोचा-समझा प्रयोग है - शहजाद पूनावाला

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के इस बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा राहुल गांधी और सोनिया गांधी से प्रेरणा लेते हुए कांग्रेस पार्टी ने भारतीय क्रिकेट टीम पर भी सवाल खड़े किए हैं। यह बयान संयोग नहीं सोचा-समझा प्रयोग है। कांग्रेस ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और न ही करेगी। कांग्रेस को भारत से नफरत है। यह मोहब्बत की नहीं नफरत की दुकान है।