Reported By: Satendra Kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
एसडीएम मऊरानीपुर ने आंगनबाड़ी और विद्यालय सहित उल्दन सोसायटी का किया निरीक्षण:
झाँसी - जब से मऊरानीपुर एसडीएम का कार्यभार अजय कुमार ने संभाला तभी से तहसील के अधिकारी भी साहब के कार्य करने की जिम्मेदारी से वाकिफ हो गए और अपनी कार्य करने की कार्यशैली में भी बदलाव आ गया वह भी पीड़ितों की शिकायतों को सुनने लगे।
एसडीएम मऊरानीपुर अजय कुमार ने आज बंगरा ब्लॉक के पठा करका के आगनवाड़ी वा कंपोजित उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर बच्चों को प्यार से बाते करके उनको अच्छी शिक्षा के लिया प्रोत्साहन किया। कंपोजित विद्यालय में 16 शिक्षक कार्यरत हैं जिसमे मौके पर 2 शिक्षामित्र और 1 अनुदेशक अनुपस्थित मिले। तथा निरीक्षण करने के बाद एक शिक्षिका 10,बजकर 17 मिनट पर आई। जिस पर एसडीएम अजय कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर निर्देशित किया। उल्दन सोसायटी का भी निरीक्षण किया।