बाबा का बुलडोजर फिर गरजा गिराया गया मदरसा: NN81

Notification

×

Iklan

बाबा का बुलडोजर फिर गरजा गिराया गया मदरसा: NN81

06/03/2025 | मार्च 06, 2025 Last Updated 2025-03-06T14:33:48Z
    Share on

 Reported By: Prakash Shrivastav

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


बाबा का बुलडोजर फिर गरजा गिराया गया मदरसा:  

नानपारा बहराइच I नानपारा तहसील के मटेरा थाना अंतर्गत बुलबुल नवाज गांव में बुलडोजर की बड़ी करवाई करते हुए 30 साल पहले  खलिहान की जमीन पर मदरसे का निर्माण ग्रामीणों ने करवाया था जिसको कोर्ट के आदेश पर  मदरसे को प्रशासन की मौजूदगी में गिराया गया जबकि एक सप्ताह पहले कब्जेदारों को प्रशासन की तरफ़ से नोटिस भी जारी किया गया था कब्जा ना हटाने पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई 

मामला तहसील नानपारा के मटेरा इलाके के बुलबुल नवाज गांव का है मौके पर शांतिपूर्ण स्थिति बनाये रखने के लिए नानपारा मजिस्ट्रेट तहसीलदार लेखपाल कानूनगो मटेरा थाना प्रभारी मदनलाल गौतम सहित भारी संख्या में पुलिस बल और जवान तैनात रहे।