Reported By: Dilip Singh Chauhan
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
औरैया जनपद में जिलाधिकारी के आदेश हवा हवाई, ग्राम प्रधान और ग्रामविकास अधिकारी सुरेश चंद गौतम की बड़ी लापरवाही:
बंद पड़े पंचायत भवन सरकारी योजनाएं का कैसे मिले ग्रामीणों को लाभ। प्रधान और ग्रामविकास अधिकारी की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है!गांव में फैली गंदगी नालियों में निकल रहे कीड़े। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में अनियमितता, मनरेगा, घटिया इंटरलॉकिंग नाली आदि निर्माण, पंचायत भवन बंद और स्वच्छता व्यवस्था बदहाल।पूर्व में विवादित रहे ग्रामविकास अधिकारी पर मेहरबान हुए थे पूर्व मुख्यविकास अधिकारी। पूर्व में ग्रामविकास अधिकारी ने दे डाले थे मृतकों को आवास। पूर्व में रही ग्रामपंचायत में एलसीडी के नाम से किया भुगतान, नहीं पहुंची ग्राम पंचायत भवन में एलसीडी। यह मामला भाग्यनगर विकासखंड सिंदुरिया आलमपुर, दशरौरा ग्राम पंचायत का मामला।