Repported By: Chali Raja Thakur
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
बी आर सी सी की लापरवाही के चलते शासकीय प्राथमिक शाला में लगा ताला, बच्चों का भविष्य खोखला कर रहे शिक्षक डेली अप-डाउन करते हैं, शासकीय शालाओं की नहीं किया जाता है निरीक्षण:
सागर, मध्यप्रदेश में शिक्षा का गिरता स्तर सोचनीय है। ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय शालाओं की स्थिति बहुत ही लापरवाही पूर्ण है।कभी भी शिक्षक आते हैं कभी भी चले जाते हैं। बच्चों का भविष्य अंधकारमय बनाते यह शिक्षक जो हाल ही इनके कारनामे उजागर हुऐ हैं।अपनी मनमानी के चाकर में शाला में लगा ताला ।
आज दिनांक 25 मार्च को तहसील बंडा के शासकीय प्राथमिक शाला पिडारुआ पारा पठारी , में ताले लगे हुए मिले।हमारे संवाददाता ने बी आर सी सी से इस संबंध में फोन से जानकारी लेनी चाही तो यह अधिकारी महोदय भी में फोन उठाना उचित नहीं समझा। इस तरह बंडा क्षेत्र की ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय शालाओं की स्थिति सही नहीं है ।
वही शासकीय प्राथमिक शाला तोड़ी में शिक्षक एक ही मौके पर मिले धुर्वे अनुपस्थित रहे बिना सीएल के इन स्थिओ को देखते हुए अधिकांश लोग प्राईवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना पसंद कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक अपने मनमाने रवैऐ से बाज नही आ रहे हैं। अब इन बच्चों का भविष्य भगवान के भरोसे है।