पिड़ावा के पास खारपाकल गांव में ट्रांस फार्मर में ब्लास्ट, फसल और पेड़ पौधे जले : NN81

Notification

×

Iklan

पिड़ावा के पास खारपाकल गांव में ट्रांस फार्मर में ब्लास्ट, फसल और पेड़ पौधे जले : NN81

07/03/2025 | मार्च 07, 2025 Last Updated 2025-03-07T08:34:26Z
    Share on

 Reported By: Mohammed Islam 


पिड़ावा के  पास खारपाकल गांव में ट्रांस फार्मर  में ब्लास्ट, फसल और पेड़ पौधे  जले :

पिड़ावा क्षेत्र के खारपा कला गांव में कुंडल रोड पर बुधवार रात करीब 8:30 बजे एक खेत पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट हो गया इससे उड़ी चिंगारी से फसल और पेड़ पौधे जल गए ग्रामीणों की मशक्कत और पिड़ावा नगर पालिका से पहुंची दम कल ने आग पर काबू पाया पंचायत प्रशासन प्रतिनिधि घनश्याम पाटीदार ने बताया कि तंवर सिंह पुत्र गुलाब सिंह के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने से आग लग गई ग्रामीणों ने निजी टैंकर और दमकल की सहायता से। आग पर काबू पाया गया |