Reported By: Mohammed Islam
पिड़ावा के पास खारपाकल गांव में ट्रांस फार्मर में ब्लास्ट, फसल और पेड़ पौधे जले :
पिड़ावा क्षेत्र के खारपा कला गांव में कुंडल रोड पर बुधवार रात करीब 8:30 बजे एक खेत पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट हो गया इससे उड़ी चिंगारी से फसल और पेड़ पौधे जल गए ग्रामीणों की मशक्कत और पिड़ावा नगर पालिका से पहुंची दम कल ने आग पर काबू पाया पंचायत प्रशासन प्रतिनिधि घनश्याम पाटीदार ने बताया कि तंवर सिंह पुत्र गुलाब सिंह के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने से आग लग गई ग्रामीणों ने निजी टैंकर और दमकल की सहायता से। आग पर काबू पाया गया |