Reported By: Prakash Srivastava
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
युवती की सिर कटी लाश मिली, पुलिस जांच कर रही है :
नानपारा बहराइच । यूपी के बहराइच जिले के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर गांव में नहर के निकट एक युवती की सिर कटी लाश शुक्रवार सुबह मिली है। लाश मिलने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने में जुट गई है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर के मजरा पूरे बेचई में सरयू नहर की शाखा स्थित है। नहर के उस पार जमीन में शुक्रवार सुबह 11 बजे लोगों ने एक युवती की सिर कटी लाश दिखी। इसकी सूचना गांव में पहुंची तो हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। शव देखने में 10 से 20 घंटे पुरानी लग रही है। शव से पूरा सिर ही गायब है। ऐसे में उसकी गला रेतकर हत्या की गई है।
घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास लग रही है। उन्होंने बताया कि युवती की पहचान और घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई है