बिना परिचालक लाइसेंस एवं बिना वर्दी के यात्री बस चालकों पर सख्त कार्रवाई : NN81

Notification

×

Iklan

बिना परिचालक लाइसेंस एवं बिना वर्दी के यात्री बस चालकों पर सख्त कार्रवाई : NN81

01/03/2025 | मार्च 01, 2025 Last Updated 2025-03-01T11:23:46Z
    Share on

 Reported By: Parmeshwar yadav 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


बिना परिचालक लाइसेंस एवं बिना वर्दी के यात्री बस चालकों पर सख्त कार्रवाई , जिला परिवहन विभाग द्वारा 17 बसों पर 15,300 रु शमन शुल्क वसूला:

बेमेतरा 01 मार्च 2025:- परिवहन मुख्यालय, नया रायपुर एवं कलेक्टर रणबीर शर्मा और के निर्देशानुसार, बेमेतरा जिले में बिना परिचालक लाइसेंस और वर्दी के यात्री बस चालकों एवं परिचालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत द्वारा 28 फरवरी को यात्री बसों की चेकिंग की गई, जिसमें कई बस चालक और परिचालक शासन द्वारा निर्धारित वर्दी के बिना पाए गए और कुछ परिचालक अपना लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके। उक्त जांच के दौरान 17 बसों के चालकों और परिचालकों पर मोटरयान नियमों के उल्लंघन के लिए कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 15,300 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। सभी चालकों और परिचालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में यात्री बसों का संचालन शासन द्वारा निर्धारित वर्दी में ही करें और परिचालक अपने लाइसेंस साथ रखें। नियमों की अवहेलना पर भविष्य में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्री परिवहन व्यवस्था सुचारू और सुरक्षित बनी रहे, साथ ही मोटरयान नियमों का सख्ती से पालन हो।