Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

दो क्वाटयर देशी शराब व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार : NN81

 Reported By: Satendra Kumar 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया जा रहे अभियान के तहत, उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुरील ने अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया :

झाँसी  - बही थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुरील ने बताया कि दिनाँक 28.03.2025 को उ0नि0 श्री अंकित धामा मय हमराह का0 592 दीपचन्द मौर्य के देखरेख क्षेत्र शान्ति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म जरायम, चैकिग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन मे रवाना होकर ग्राम दरबटयाऊ जा रहे थे जैसे ही राजगिर निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचे तभी मुखविर खास ने आकर सूचना दी कि साहब लठेसरा की तरफ 100 मीटर आगे मोड पर एक व्यक्ति जिसने काले रंग का लोवर व पीली टीशर्ट पहन रखी है, अपनी लोवर में तमंचा खोसकर खडा है और कही जाने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है

 मुखविर की बात पर विश्वास करके राजगिर निर्माणाधीन पुल से लठेसरा की तरफ 100 मीटर आगे मोड पर बहद ग्राम राजगिर के पास एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त सीताराम बरार पुत्र रामदयाल बरार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हाटी थाना उल्दन जिला झाँसी को मा० उच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुये समय 22.12 बजे गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमन्चा 12 बोर नाजायज मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व जामातलाशी से कुल 300 रुपये, एक अदद मोबाइल, 02 क्वार्टर देशी शराब रसभरी बरामद हुआ जिसका थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 50/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जार ही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes