Reported By: Sharad sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
जनजातीय कार्य मंत्री श्री शाह ने किया कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण, छात्राओं से की पढ़ाई के बारे में की चर्चा:
सीहोर, 17 मार्च, 2025 जनजातीय कार्य विभाग मंत्री श्री कुंवर विजय शाह ने सीहोर स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं एवं पढ़ाई के बारे में चर्चा की तथा छात्रावास का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान में संचालित शैक्षणिक एवं खेलकूद संबधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मंत्री श्री शाह ने विद्यालय के पुस्तकालय, प्रयोगशाला एवं कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
उन्होंने विद्यालय में छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, जिला संयोजक श्री हीरेंद्र कुशवाह तथा संस्था की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला राही पांडे सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सीहोर स्थित कन्या शिक्षा परिसर सूर्य फाउंडेशन द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है।