Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई: NN81

 Reported By: Jitendra solanki

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


कलेक्टर श्री बालागुरू के ने टीएल बैठक में निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे तथा रेलवे सहित विभिन्न परियोजना के भू-अर्जन और मुआवजा वितरण का कार्य तेजी से करें:

सीहोर, 10 मार्च, 2025 - कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा वाले विभागीय पत्रों और शासकीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों और निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण और त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में अपनी उच्च रैंक बनाए रखें।

 कलेक्टर श्री बालागुरू के ने टीएल बैठक में निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे तथा रेलवे सहित विभिन्न परियोजना के भू-अर्जन और मुआवजा वितरण का कार्य तेजी से करें, ताकि परियोजनाओं का काम जल्द शुरू किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने वनग्रामों के राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वनाधिकार पट्टे धारकों के फौती नामांतरण की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य अधिकारी को राशन का नियमित उठाव तथा शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने सभी वीआरसी को निर्देश दिए कि मध्यान भोजन का हर माह शत-प्रतिशत उठाव किया जाए। 

कलेक्टर श्री बालागुरू के ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी जिलों में ई ऑफिस प्रणाली लागू की जाना है ताकि कार्यालयों के कामकाज को पेपरलेस किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वह अपना आधिकारिक आईडी हैड ऑफिस से क्रियेट कराकर एनआईसी को तत्काल उपलब्ध कराएं। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ तथा जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि सबसे कम प्रगति वाले वार्डों एवं ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन कर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है इसलिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बजट आवंटन का पूर्ण उपयोग किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले, सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री जमील खान, श्री तन्यम वर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।           


निर्माण के दौरान न पहुंचे अन्य विभागों की संपत्ति को क्षति

कलेक्टर श्री बालागुरू के ने लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, जल संसाधन, आरईएस, पीएचई, जल निगम, विद्युत वितरण कंपनी सहित सभी निर्माण विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों जैसे सड़क निर्माण, विद्युत पोल एवं जलापूर्ती की पाइपलाइन डालते समय विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए कि दूसरे विभागों की संपत्ति को क्षति न पहुंचे तथा आमजन को मिलने वाली सेवाएं बाधित न हो। उन्होंने कहा कि यदि क्षति पहुंचे तो तत्काल उसकी मरम्मत की जाए। 

       

आईएफएमआईएस से समग्र डाटा शीघ्र लिंक कराने के निर्देश

कलेक्टर श्री बालागुरू के ने बैठक में कहा कि मध्यप्रदेश कोष एवं लेखा के आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर से सभी शासकीय सेवकों का समग्र डेटा लिंक किया जाना है। इस कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देते हुए सभी विभागों के जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों समग्र डेटा आईएफएमआईएस से शीघ्र लिंक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन शासकीय सेवकों के आधार या समग्र डाटा में त्रुटि है उसे संशोधित कराकर अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समग्र का डाटा लिंक होने पर ही वेतन आहरित किए जाएंगे।

 

उपार्जन केन्द्रों में सुनिश्चित करें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं

 जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन का कार्य 15 मार्च से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री बालागुरू ने गेंहू उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की जानकारी लेते हुए गेहूं उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि अपनी उपज विक्रय के लिए लेकर पंजीयन केंद्रों पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की  परेशानी  न हो। उपार्जन केन्द्रों या उपार्जन की प्रक्रिया में कोई कठिनाई आए तो उसका त्वरित निराकरण किया जाए। 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में युवाओं का कराएं पंजीयन

कलेक्टर श्री बालागुरू के तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024-25 के दूसरे चरण के लिए युवाओं के पंजीयन की कार्यवाही की नगरीय निकाय तथा जनपदवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024-25 के दूसरे चरण के लिए संबंधित नोडल अधिकारी को जिले के अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री बालागुरू के ने पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं के पंजीयन के लिए 11 मार्च को महिला आईटीआई में लगने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले में कंप्यूटर, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में आने वाले 21 से 24 वर्ष के युवाओं का पंजीयन कराया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes