Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
मैनपुरी जनपद में भोगांव की एसडीएम संध्या शर्मा ने लेखपालों, कानूनगो की एक बैठक तहसील परिसर में आयोजित की:
बैठक में उन्होंने में कहा कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं। कस्बा बेवर, भोगांव में लोगों द्वारा नगर पंचायत के माध्यम से आनलाइन किए गए आवेदनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना लेखपाल के की गई कोई भी जांच पूरी नहीं मानी जाएगी। जिन लोगों के आवेदनों की जांच लेखपाल एवं नगर पंचायत कर्मी द्वारा कर के की जाती है तो उसकी क्रॉस जांच भी कराई जा सकती है। उन्होंने लेखपाल से आवासीय योजना की पूरी पूरी स्पष्ट रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फोती हर हालत में निर्धारित समय के दी जाए। एसडीएम ने लेखपालों को मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से प्राप्त होने वाली समस्याओं का मोजे पर ही दिनों पक्षों की मौजूदगी में निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए है। तहसीलदार गौरव कुमार ने लेखपालो से दाखिल खारिज आदि के मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर आर के शैलेंद्र सिंह, कानूनगो जगत सिंह, हरकिशन, आदि सहित लेखपाल मौजूद रहे।