Reported By: Satendra kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
झाँसी मे मोठ कोतवाली क्षेत्र के भरोसा रेलवे ओवरब्रिज से कुछ ही दूरी पर स्थित रेव कबूतरा डेरा के पास झांसी-कानपुर रेल लाइन मार्ग पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव लुहूलुहान हालत में मिला। शव की स्थिति देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और शव का निरीक्षण किया। मृतक की पहिचान कराने के प्रयास किए गए, लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है। यह घटना संदेह स्पद प्रतीत हो रही है, क्योंकि मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान ट्रेन से गिरने के कारण यह हादसा हुआ हो, पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में मृतक के पहचान के लिए पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही शव की शिनाख्त की उम्मीद जताई जा रही है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृतक की मृत्य के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा। फिलहाल, इस मामले में किसी तरह का कोई अपराध नहीं दिख रहा है, लेकिन जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।