सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर में दलालों का बोलवाला, प्राइवेट कर्मी जाँच के नाम पर बसूल रहे हैं मरीजों से मोटी रकम : NN81

Notification

×

Iklan

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर में दलालों का बोलवाला, प्राइवेट कर्मी जाँच के नाम पर बसूल रहे हैं मरीजों से मोटी रकम : NN81

19/03/2025 | मार्च 19, 2025 Last Updated 2025-03-19T15:12:23Z
    Share on

 Reported By: Satendra Kumar

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


अस्पताल में बेखौफ चल रहा है प्राइमेट कर्मियों का पैसे कमाने का खेल अधीक्षक सो रहे हैं गहरी नींद में: 

झांसी जनपद का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर बैसे तो हमेशा ही मरीजों के साथ खिलवाड़ को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। अब तो एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें अस्पताल के अन्दर बाहरी प्राइवेट कर्मी जाँच के लिये खून निकाल रहा है। और जाँच के एवज में 1600 रुपये की मोटी रकम भी बसूली जा रही है। जिसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि इमरजेंसी रूम के समीप एक प्राइवेट कर्मी मरीज का खून निकाल रहा है। ग्राम धवाकर निवासी मरीज के साथ आये तीमारदार द्वारा बताया जा रहा है कि तीन जाँचो के लिए युवक द्वारा खून निकाला गया है। और  तीन जांचों के लिए 1600रुपये भी लिए गए हैं। मुझे नहीं पता कि यह लोग कहाँ से जाँच करने आये है। प्रदेश सरकार द्धारा स्वास्थ विभाग के लिए लाखो का बजट देकर दबाईया और जांच की मशीनें सरकारी अस्पताल के लिए दी गई ।जिससे मरीजों की फ्री जांचे हो सके ।

पर बाहर के प्राइमेट कर्मियों को जांच करने के लिय अस्पताल में कोन बुलाता है यह एक जांच का विषय बना हुआ है। ताज्जुब की बात तो यह भी है कि अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिसमें सब कुछ कैद भी हो रहा है। फिर भी यहाँ पर यह खेल किस की सह पर चल रहा है। कुछ माह पूर्व एसडीएम द्धारा छापा मारकर दलालों पर कार्यवाही भी की गई थी  जिससे कुछ दिनों तक दलाल अस्पताल आने में भयभीत रहे । पर अब फिर से पैसे कमाने के चक्कर में वही खेल चालू हो गया।