Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव स्थित मुक्ताईनगर तहसील के कोथली गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां संत मुक्ताई यात्रा के दौरान कुछ आवारा लड़कों ने केंद्रीय मंत्री की बेटी समेत कई छात्राओं से छेड़छाड़ की कोशिश की है। इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
केंद्रीय मंत्री की बेटी समेत कई छात्राओं से छेड़छाड़ की कोशिश हुई है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंत्री ने पुलिस से इन युवकों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
मंत्री का कहना है कि उस समय इनकी बेटी के साथ जो सुरक्षाकर्मी था उसका भी कॉलर पकड़कर इन युवकों ने धमकाया था। बताया जा रहा है कि इन युवकों में कुछ आपराधिक किस्म के युवक थे।बच्चों से छेड़छाड़ करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंत्री नगर पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने पुलिस से बातचीत की और मीडिया को बताया कि उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी बात की है।