भारतीय जनता पार्टी कर रही है लगातार साहू समाज की उपेक्षा-अस्वनी साहू : NN81

Notification

×

Iklan

भारतीय जनता पार्टी कर रही है लगातार साहू समाज की उपेक्षा-अस्वनी साहू : NN81

04/03/2025 | मार्च 04, 2025 Last Updated 2025-03-04T11:45:43Z
    Share on

 Reported By: Gopesh Sahu


भारतीय जनता पार्टी कर रही है लगातार साहू समाज की उपेक्षा-अस्वनी साहू: 

आज जनपद पंचायत पाटन मे जनपद अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन मे साहू समाज को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा, क़ृषि उपज मंडी दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष श्री अश्वनी साहू ने उक्त  बाते कही पिछला विधान सभा चुनाव मे भी दुर्ग जिला में एक भी साहू सामाज का विधायक प्रत्याशी नहीं बनाया गया था। 

लोकसभा चुनाव मे साहू सामाज की घोर उपेक्षा की गईं!  भारतीय जनता पार्टी ने लगातार साहू सामाज का घोर अपमान किया है जिसका नजारा आज पाटन जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव मे देखा गया साहू समाज के महिला को अध्यक्ष नहीं बनाना साहू समाज के प्रतिभा एवं योग्यता के साथ खिलवाड है! इससे पता चलता है की भाजपा की मानसिकता.. आने वाला समय मे साहू समाज भाजपा को सबक सिखाएगी