Reported By: Gajendra Patel
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षक रोहिणी प्रसाद शुक्ल द्वारा रचित 'पुस्तिका' का विमोचन:
मंडला जिले के अंजनिया निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित और सेवानिवृत प्रधानाध्यापक शिक्षक पंडित रोहिणी प्रसाद शुक्ल द्वारा वृद्धजनों व नागरिकों के सम्मान में स्वरचित लिखी गई वृद्धजन गीत "नामक " पुस्तक का विमोचन मंडला के निवासी वरिष्ठ नागरिक सदन गोपाल सेवानिवृत्ति प्राचार्य के द्वारा हाल ही में किया गया है l जिसमें आपको बताते चलें कि शुक्ल नें यह पुस्तक वृद्धाजनों के सम्मान में लिखी है l इसमें 07 गीत है... जिनका उद्देश्य!जीवन के अनुभवो के धनी वृद्धजन है, समाज को दिशा प्रदान करने में वृद्ध जनों की भूमिका महान है, समाज में अनुशासन शिक्षा शांति एकता की राह पर चलकर वृद्धजन हित में संदेश दे रहे हैं, सत्य अहिंसा दया प्रेम करुणावर त्याग श्रम एकता भक्ति रीति- नीति दया भाव का गुण रखते हैं l ग्रामों में वृद्ध जनों की महिमा का वर्णन है l देखा जाये तो इन सभी का सार पुस्तक में समाहित है l जो लोगों को पढ़ना चाहिए