Reported By: Gopesh Sahu
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
वाटर एड इंडिया के बोर्ड अध्यक्ष एवम सदस्य गण भ्रमण के लिए पंहुचे पतोरा:
वाटर एड इंडिया के द्वारा विगत पांच सालों में दुर्ग जिले में स्वच्छता एवम जल प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर जिला प्रशासन के सहयोग से कार्य कर रही है जिसमे गंदे पानी का प्रबंधन, तरल एवं मल अपशिष्ट प्रबंधन, पेयजल प्रबंधन, एवम जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर लगातार कार्य कर रही है।
जिन कार्यो को ग्राम व जिला स्तर पर प्रभाव का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के लिए वाटर एड इंडिया के अध्यक्ष एवम सदस्य गण पतोरा पंहुचे।
ग्राम पंचायत पतोरा में बने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट में होने वाले कार्यो को महिला समूह से जानकारी ली एवम उससे समूह में कितनी आमदनी होती है उसके बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।
पंच डिलेस्वरी साहू, एकता साहू ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग के फायदे के बारे में बताया कि बारिश के पानी के संचय करने से हमारे घर का कुंवा और बोर में हमेशा अब पानी रहता है। सरस्वती साहू ने बताया कि पहले हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या थी लेकिन अब पानी की समस्या नही है।
बोर्ड के सदस्यों ने गांव में हो रहे कार्यो की सराहना की और ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया।