Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि जिन्हें होली के रंग से दिक्कत है वे घर से न निकलें:
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के जुमे और होली को लेकर दिए बयान पर विवाद हो गया है। सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि जिन्हें होली के रंग से दिक्कत है वे घर से न निकलें। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। सीओ ने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक दिन आती है, ऐसे में जिन्हें रंग से परहेज है वे घर पर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है।सीओ अनुज चौधरी ने बीजेपी को खुश करने के लिए मुसलमानों के खिलाफ बयान दिया है- अमीक जामेई
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने सीओ अनुज चौधरी पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह सरकार की चापूलसी कर रहे हैं। जामेई ने लिखा है कि सीओ अनुज चौधरी ने बीजेपी को खुश करने के लिए मुसलमानों के खिलाफ बयान दिया है। सपा प्रवक्ता ने लिखा, ‘इससे बड़ा चापलूस कोई नहीं हुआ। इन्हें पता है कि ड्यूटी नहीं निभानी। मर्डर केस मे बीजेपी ने मदद करी इसलिए उसे खुश कर रहा है। इसके करियर में एहसानात थे हमारे बड़ों के। विदेश गए, नौकरी लगी, रंगबाजी समाजवादियों से सीखी। जिस दिन सरकार बदलेगी तब ऊपर वाला प्रत्येक मामले में न्याय करेगा।