संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर जिले की मालथोन के उपार्जन केंद्रों पर किया निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर जिले की मालथोन के उपार्जन केंद्रों पर किया निरीक्षण : NN81

27/04/2025 | अप्रैल 27, 2025 Last Updated 2025-04-27T07:52:43Z
    Share on

 Reported By: Chali raja thakur 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर जिले की मालथोन के उपार्जन केंद्रों पर किया निरीक्षण :

संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत आज सागर जिले के मालथोन  विकासखंड के ग्राम अटा और चनारी जनपद मालथोन में जल गंगा संवर्धन के तहत निर्माण होने वाले तालाबों का निरीक्षण किया गया जिसमे एसडीएम मुनव्वर खान मालथोन और जनपद सीईओ सचिन गुप्ता रजवास नयायब तहसीलदार थे सामिल।

आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा उपार्जन केंद्र सेमरा लोधी,मंडी परिसर मालथोन का निरीक्षण किया गया तथा आयश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान खरीदी उपार्जन केंद्र पर मौजूद किसान भाइयों से चर्चा की । उन्होंने निर्देश दिए कि किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े सभी उपार्जन केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम का बदलाव होगा इसके लिए उपार्जन करने पर किया गया उपार्जन को तत्काल गोदाम में रखा जावे और बाहर रखे उपार्जन पर तिरपालों के माध्यम से ढका जावे उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर तौल कांटों का भी निरीक्षण किया ।