Reported By: Vinod Khedule
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू का दो दिवसीय सफल सिक्किम दौरा संपन्न हुआ:
नामची, 28 अप्रैल 2025 : केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने अपने दो दिवसीय सिक्किम प्रवास के दौरान विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की और आमजन से सीधा संवाद स्थापित करते हुए जमीनी विकास कार्यों का जायजा लिया। उनके दौरे ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और संगठनात्मक मजबूती पर केंद्रित केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से उजागर किया।
प्रवास के दूसरे दिन की शुरुआत श्री साहू ने नामची स्थित सिद्धेश्वर धाम (चार धाम) में भगवान शिव के दर्शन कर की। 108 फीट ऊंची भव्य शिव प्रतिमा और बारह ज्योतिर्लिंगों से सुसज्जित इस आध्यात्मिक स्थल ने उनके दौरे को एक पवित्र और ऊर्जावान आरंभ प्रदान किया।
इसके पश्चात् उन्होंने असांगथांग स्थित पीएम श्री गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। यहां विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्होंने एक प्रेरणादायक कविता सुनाई और शिक्षकों से भी बातचीत की। स्कूल प्रशासन द्वारा डिजिटल कक्षाओं, आईसीटी लैब, सौर ऊर्जा संयंत्र, आधुनिक जल आपूर्ति एवं सीसीटीवी निगरानी जैसी सुविधाओं पर आधारित प्रस्तुति दी गई, जिसे श्री साहू ने सराहा।
छात्रों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा –
"शिक्षा किसी भी राष्ट्र की प्रगति का सबसे सशक्त माध्यम है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम हर युवा को अवसर, ज्ञान और अत्याधुनिक सुविधाओं से सशक्त कर रहे हैं।"
इसके बाद मंत्री महोदय ने नामची जिले के मणिराम फालिदारा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थियों से मुलाकात कर उनके नव-निर्मित आवासों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा –
"प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 'सबके लिए आवास' का सपना साकार हो रहा है, जिससे अनेक परिवारों को गरिमा और सुरक्षा का अनुभव हो रहा है।"
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा के लिए श्री साहू ने भंज्यांग क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र तथा आईसीडीएस परियोजनाओं का निरीक्षण किया। पंचायत सदस्यों और अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की और लाभार्थियों से सीधे संवाद कर उनके अनुभवों को जाना।
अपने दौरे के अंतिम चरण में श्री साहू ने नामची स्थित जिला भाजपा कार्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया। कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा –
"आइए, हम सब मिलकर जनता से जुड़े रहें, निष्ठा और समर्पण से कार्य करें और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सिक्किम के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान दें।"
श्री तोखन साहू का यह दौरा केंद्र सरकार के 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने के संकल्प को दर्शाता है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और जनसेवा जैसे मूलभूत क्षेत्रों में सशक्तिकरण के प्रयासों को प्राथमिकता दी जा रही है।