शासकीय बोर के समीप निजी बोर खनन की अनुमति , प्रभारी बुद्धिमान सिंह के खिलाफ हो कार्रवाई : शब्बीर कुरैशी - NN81

Notification

×

Iklan

शासकीय बोर के समीप निजी बोर खनन की अनुमति , प्रभारी बुद्धिमान सिंह के खिलाफ हो कार्रवाई : शब्बीर कुरैशी - NN81

30/04/2025 | अप्रैल 30, 2025 Last Updated 2025-04-30T05:24:20Z
    Share on

  Reported By: Dinesh Kumar Netam 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


शासकीय बोर के समीप निजी बोर खनन की अनुमति , प्रभारी बुद्धिमान सिंह के खिलाफ हो कार्रवाई : शब्बीर कुरैशी

भाजपा युवा नेता एवं वार्ड क्रमांक 24 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड निवासी शब्बीर कुरैशी द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से राजस्व प्रभारी बुद्धिमान सिंह की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग करी है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार शब्बीर कुरैशी द्वारा शिकायत की गई है कि नगर पालिका परिषद के द्वारा वार्ड 24 में पेयजल आपूर्ति हेतु बोर खनन किया गया है जिससे वार्डवासियों को पेयजल प्रदान किया जा सके और शासन के नियमानुसार शासकीय बोर के 600 मीटर के दायरे में अन्य बोर खनन की अनुमति नहीं दी जा सकती है , पर पालिका राजस्व प्रभारी बुद्धिमान सिंह द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए पालिका द्वारा करवाए बोर के समीप ही बोर खनन की अनुमति दे दी गई है , इससे सार्वजनिक पेयजल आपूर्ति बाधित होगी और वार्ड के बड़े हिस्से में पानी का संकट उत्पन्न हो जाएगा ।

इस गलत प्रकरण के खिलाफ शब्बीर कुरैशी ने कड़े कार्रवाई की मांग करते हुए वार्डवासियों के पेयजल आपूर्ति की सुगमता सुनिश्चित करने बोर खनन की अनुमति को निरस्त करने की मांग करी है 


इसी तरह कई मामलों में राजस्व प्रभारी ने किया है भ्रष्टचार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग के प्रभारी के नगर पालिका मै बहुत ही शिकायत है उनके विभाग के कर्मचारी भी उनको दबी जुबान  मै विरोध कर रहे है कि इसे भ्रष्टाचारी अधिकारी को हटाने की मांग की है उसे मै ये भी सवाल उठा है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साए में होने के कारण राजस्व प्रभारी के ऊपर कार्यवाही नहीं हो पा रही है 


वार्ड की जनता ने कहा

अगर 24 घंटे के अंदर  मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने राजस्व विभाग के प्रभारी पर कार्यवाही नहीं की तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय के बाहर वार्ड की महिलाएं खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन करेगी 


वर्जन 

 मुख्यनगरपालिका अधिकारी को फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन कट दिया गया