Reported By: Dinesh Kumar Netam
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
सर्वाआदिवासी समाज जिला बालोद ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सब आदिवासी हिन्दू है के बयान का किया खंडन:
सर्व आदिवासी समाज कि जिला कार्यकारिणी कि बूढादेव शक्ति पीठ परिसर मे जिला स्तरीय बैठक आहूत कि थी जिसमे अन्य विषयों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के बयान आदिवासियों को हिन्दू कहे जाने वाले बयान पर भी चर्चा हुई जिसमे आदिवासी समाज ने इसे गलत ठहराते हुए एक बयान जारी किया है। जिसमे जिला अध्यक्ष तुकाराम कोर्राम ने कहा कि हम प्रकृति पूजक है हमारे सारे रीति रिवाज, संस्कार आदि अन्य धर्म से भिन्न है,संविधान के अनुच्छेद 342 के अनुसार, अनुसूचित जनजातियों को हिंदू धर्म से अलग मान्यता प्राप्त है। यह इस तथ्य से भी समर्थित है कि आदिवासियों की अपनी अलग संस्कृति और धार्मिक मान्यताएं हैं। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 342 अनुसूचित जनजातियों की परिभाषा के लिए निर्धारित है, जो हिंदू धर्म से अलग एक विशेष पहचान प्रदान करता है.
आदिवासियों की अपनी अलग सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताएं हैं, जो उन्हें हिंदू धर्म से अलग करती हैं, संविधान में प्रावधानों और आदिवासियों की अलग संस्कृति के आधार पर यह माना जा सकता है कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं। इस बात पर हम मुख्यमंत्री जी से सहमत नहीं है और हम आदिवासी हैं आदिवासी ही रहेंगे।