Reported By: Sumit Bajpai
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
नशा मुक्त भारत अभियान" तथा सड़क सुरक्षा अभियान ,विषय पर जन जागरूकता कार्यशाला :
जिला प्रशासन बस्तर, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत अपर कलेक्टर सी. पी. बघेल सर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सर के मार्गदर्शन में, व जिला टास्क फोर्स बस्तर के सहयोग से राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में नशे में लिप्त बच्चो के चिन्हांकन, सरंक्षण एवं पुनर्वास हेतु राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी SOP के अनुसार "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" के लिए दिनांक 28.04.2025 दिन सोमवार को शासकीय काकतीय पी. जी. कॉलेज धरमपुरा क्रमांक 3 मे "नशा मुक्त भारत अभियान" तथा " सड़क सुरक्षा अभियान" विषय पर जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला मे किशोरवस्था एवं युवा विद्यार्थियों द्वारा ड्रग्स एवं अन्य स्वापक औषधि के प्रयोग के रोकथाम एवं नशा मुक्ति हेतु जिले में कार्ययोजना अनुसार पुलिस विभाग, यातायात पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय प्रशासन, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड लाइन, के अधिकारियों /कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर गठित जिला टास्क फोर्स दल द्वारा संयुक्त अभियान संचालित किया गया ।