बालक की दस्‍तयाबी पर गुना पुलिस अधीक्षक की ओर घोषित है 2000/- इनाम : NN81

Notification

×

Iklan

बालक की दस्‍तयाबी पर गुना पुलिस अधीक्षक की ओर घोषित है 2000/- इनाम : NN81

03/05/2025 | मई 03, 2025 Last Updated 2025-05-03T10:40:52Z
    Share on

 Reported By: Jagdish Rathor

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas9


बालक की दस्‍तयाबी पर गुना पुलिस अधीक्षक की ओर घोषित है 2000/- इनाम 

 खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है जहां,गुमशुदा बालक रवि पुत्र राजकुमसार लोध उम्र 08 साल निवासी ग्राम दौराना थाना विजयपुर, दिनांक 18 अगस्‍त 2024 को विजयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलुआ पठार हनुमान मंदिर से अचानक कहीं चला गया, जिसके गुम होने पर से विजयपुर थाने में अप.क्र. 106/24 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध दर्ज है । पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक की निरंतरता से तलाश की जा रही है, लेकिन बालक का अभी तक कहीं कोई पता नहीं चल पाया है । गुमशुदा बालक की दस्‍तयाबी पर गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से 2000/-रूपये इनाम भी उदघोषित किया गया है । जो कोई बालक के संबंध में कुछ भी जानकारी देगा अथवा उसे दस्‍तयाब कराने में पुलिस की मदद करेगा उसे पुलिस की ओर से 2000/-रूपये इनाम राशि से पुरूष्‍कृत किया जावेगा । गुमशुदा उक्‍त बालक के संबंध में किसी को कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस के निम्‍न दूरभाष नंबरों पर सूचित करें ।

कंट्रोल रूम गुना – 9479192449

थाना प्रभारी विजयपुर उनि कृपाल सिंह परिहार  – 9644770661

विवेचक सउनि हरिचरन मीना - 7389745430