Reported By: Sapna Verma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas9
फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया गया हिंदू सनातन सेना का स्थापना दिवस:
फर्रुखाबाद, 3 मई 2025 — आज फर्रुखाबाद में हिंदू सनातन सेना का स्थापना दिवस बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन के साथ हुई, जिसमें मानवाधिकार जिला अध्यक्ष श्री सूरज वर्मा ने सनातन धर्म की रक्षा और प्रसार के लिए संकल्प लिया। उन्होंने सभी हिंदू धर्मावलंबियों से एकजुट होकर धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
इस विशेष अवसर पर बजरंग दल के सदस्य सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में मानवाधिकार सह-संपादक प्रदीप सक्सेना, रतन कुमार सक्सेना, श्री सुजात सिंह, अर्चना वर्मा, रोहित वर्मा, शिवकांत कटियार, गोयल, सिद्धार्थ वर्मा, रंजना, साधना त्रिवेदी, कांति देवी कनौजिया, निर्मल राजपूत, मोहित त्रिवेदी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब फर्रुखाबाद के सांसद श्री मुकेश राजपूत ने भी जय श्रीराम के नारों के साथ इसमें भागीदारी की। पत्रकार सपना वर्मा और लव वर्मा ने भी इस आयोजन की कवरेज करते हुए उपस्थित जनसमूह का उत्साह साझा किया।
यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना का भी सशक्त संदेश देता है।