बॉलीवुड के प्रोड्यूसर निर्माता व कलाकारों ने समाजसेवी सरोश हाशमी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं: NN81

Notification

×

Iklan

बॉलीवुड के प्रोड्यूसर निर्माता व कलाकारों ने समाजसेवी सरोश हाशमी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं: NN81

04/05/2025 | मई 04, 2025 Last Updated 2025-05-04T05:27:19Z
    Share on

Reported By: Pawan Kumar 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas9


बॉलीवुड के प्रोड्यूसर निर्माता व कलाकारों ने समाजसेवी सरोश हाशमी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं:

 पूर्व तहसीलदार साजिद हाशमी के पुत्र हैं सरोश हाशमी

राजगढ़, राजगढ़ जिले के जाने-माने नाम पूर्व  तहसीलदार साजिद हाशमी के पुत्र  सरोश हाशमी के जन्मदिन के अवसर पर बॉलीवुड के कलाकारों ने शुभकामना प्रेषित की है, जन्मदिन के अवसर पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता राष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार एवं राष्ट्र गो सेवा संघ के मुख्य सचिव राजिक फ़र्शीवाला जी  .  फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य नोहवार. मिसेज यूनिवर्स 2022 सपना सिरसत. फिल्म अभिनेत्री तनाज ईरानी .फिल्म अभिनेत्री आरती नागपाल .फिल्म  अभिनेता विवेकानंद पांडे. फिल्म स्टार आकाश नाथ सिसोदिया, और फिल्म अभिनेता कमाल मलिक ने समाजसेवी सरोश हाशमी को जन्मदिन की शुभकामनाएं  प्रेषित की है


पूर्व तहसीलदार हाशमी ने किया था डेढ़ इंच मुस्कान का विमोचन

सरोस हाशमी के पिता पूर्व तहसीलदार साजिद हाशमी ने डेढ़ इंच मुस्कान का विमोचन राजबाग स्थिति में किया था विमोचन मेंबॉलीवुड फिल्म निर्माता राष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार एवं राष्ट्र गो सेवा संघ के मुख्य सचिव राजिक फ़र्शीवाला   बॉलीवुड,के कलाकारों से नजदीक का रिश्ता सरोश हाशमी का माना जाता है 


राजगढ़ जिले में शूटिंग की पहल, भी हाशमी द्वारा की गई थी

कुछ समय पूर्व पुराने स्थित राजाओं के महलों को लेकर भी राजगढ़ जिले में शूटिंग की पहल हुई थी जिसमें राजगढ़ किला नरसिंहगढ़ किला वह खिलचीपुर किले की फिल्मों की शूटिंग में सरोश हाशमी का अहम रोल देखा गया था,


पूर्व कलेक्टर हर्ष दीक्षित, व, जन प्रतिनिधियों ने दी हाशमी को शुभकामनाएं

पूर्व,कलेक्टर राजगढ़ हर्ष कुमार दीक्षित ने सरोज हाशमी के जन्मदिन पर केक काटकर शुभकामना प्रेषित की वहीं श्री हाशमी का राजनीतिक कैरियर भी साफ सुथरा माना जाता है इस क्रम में राजनेताओं ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी कांग्रेस के पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर व भाजपा के पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा ने भी सरोज हाशमी को शुभकामना प्रेषित की