कोड़ेबेड़ा के जन चौपाल में सीएमएचओ ने दी अपनी उपस्थिति : NN81

Notification

×

Iklan

कोड़ेबेड़ा के जन चौपाल में सीएमएचओ ने दी अपनी उपस्थिति : NN81

03/05/2025 | मई 03, 2025 Last Updated 2025-05-03T10:30:49Z
    Share on

 Reported By: Sumit Bajpai 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


कोड़ेबेड़ा के जन चौपाल में सीएमएचओ ने दी अपनी उपस्थिति :

 जगदलपुर, बस्तर (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना   "जन चौपाल" के तहत दिनांक 2.5.25 को लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोड़ेबेड़ा चंदनपुर में नोडल अधिकारी के रूप में सीएमएचओ संजय बसाक ने अपनी उपस्थिति दी। 

शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जा रही सेवाओं की समीक्षा का पूरा विवरण प्रपत्र में भरने के उपरांत जन चौपाल में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम वासियों से विस्तृत चर्चा कर विभिन्न उपलब्धियां और कमियों के बारे में जानकारी ली और सुधार हेतु उनके सुझाव पंजीबद्ध किया। 

इसके उपरात स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और पीडीएस दुकान का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ग्राम वासियों से लेकर प्रपत्र में अंकित किया गया।

 इसके उपरांत बड़ाजी के सामुदायिक केंद्र में जिलाधीश और सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी नोडल अधिकारियों के प्रपत्र के आधार पर कमियों की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग के ब्लॉक स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए गए।

इस जन चौपाल में सरपंच कोड़ेबेड़ा,  सचिव, उप सरपंच, शिक्षक/शिक्षिकाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। 

जिनमें जिले से डॉक्टर श्रेयांश जैन ,विवेक मूर्ति प्रवीण निगम बीपीएम , एस आर मौर्य, बीईटओ लोहंडीगुड़ा और आयुष्मान केंद्र कोड़ेबोड में पदस्थ सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे उक्त जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई है।