डुप्लीकेट खाद्य पदार्थ पर लगातार जारी कार्यवाही - NN81

Notification

×

Iklan

डुप्लीकेट खाद्य पदार्थ पर लगातार जारी कार्यवाही - NN81

22/05/2025 | मई 22, 2025 Last Updated 2025-05-22T06:39:43Z
    Share on


जिला संवादाता अभिषेक अग्रवाल 


उमरिया जिला मध्य प्रदेश जो कि वर्तमान में लगातार डुप्लीकेट खाद्य पदार्थ, तंबाकू, बीड़ी, गुटका का हब बना हुआ है, अखिल भारतीय उपभोक्ता  उत्थान संगठन डुप्लीकेट खाद्य पदार्थ पर कार्यवाही के लिए मांग करता रहता है, ये बात और है कि दुबलीकेट खाद्य पदार्थ, तंबाकू बीड़ी का धंधा करने वाले व्यापारियों को पहले से जांच का पता होता है जो कि अपनी शटर बंद कर भाग जाते हैं, उमरिया जिला में भरपूर मात्रा में कुछ लोगों द्वारा डुप्लीकेट बीडी सिगरेट खाद्य पदार्थ खपत किया जा रहे हैं ।


जिले के फूड विभाग के द्वारा लगातार प्रशंसनीय कार्रवाई की जाती है, जिले की फूड इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू वर्मा लगातार अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करती है, लेकिन ये सब पर राजनीति हावी रहती है, वो सब पूर्ण दोषारोपण अधिकारियों को ही करते हैं, की यह जानकर हमारे यहां कार्यवाही करते हैं, किंतु यह अर्धसत्य है, कुछ लोग जरा से मुनाफे के लिए नकली खाद्य पदार्थ बेचने में हिचकते तक नहीं है के बड़ी मात्रा में इन पदार्थों का उपयोग करते हैं जो की जिले से लगे हुए कटनी एवं शहडोल से व्यापारियों को भरपूर मात्रा में मिलता है, ज्ञात हो कि जिले के एक-एक ब्लॉक में लाखों रुपए के गुटके तंबाकू प्रत्येक दिन खपत किया जा रहे हैं इन पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। बहुत सारी कंपनियां एफएसएसएआई मार्क के नाम पर नकली खाद्य पदार्थ, भ्रामक विज्ञापन वाले पदार्थ भरपूर मात्रा में बेचते हैं जिस पर भविष्य में इनकी जांच एवं कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि जिले में फूड विभाग के द्वारा ही कार्रवाई की जा रही है, तंबाकू नियंत्रण विभाग नापतोल विभाग मात्र नाम मात्र को ही कार्यवाही दिखता है, जबकि जिले में तंबाकू गुटके और नकली बीड़ी सिगरेट का कारोबार फल फूल रहा है, इन विभागों की शिकायत अखिल भारतीय भुगतान संगठन द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 14 15 जून को कि उज्जैन में होना  है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभागों के सचिव उपस्थित रहेंगे , वहां इन विभागों की लिखित शिकायत सीएम के सामने  रखा जाएगा।


अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिशंकर शुक्ल, एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री संदीप सूरी, के मार्गदर्शन में उमरिया जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल लगातार आवाज उठाते रहते है, और इस तरह के कार्य करने वालों के लिए लगातार कार्रवाई होती रहेगी, संगठन इस बात का ध्यान रखना है कि  ईमानदारी से कार्य करने वालों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।