Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भौरा में जश्न,पहलगाम आतंकी हमले का बदला: NN81

 Reported By: Sunil Rathore

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas9


ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भौरा में जश्न,पहलगाम आतंकी हमले का बदला:

शाहपुर, बैतूल । पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों पर भारत द्वारा की गई सर्जिकल एयर स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर मंगलवार को भौरा नगर में जोरदार जश्न मनाया गया। बस स्टैंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक एकत्र हुए और देशभक्ति के उत्साह के साथ पटाखे फोड़े, मिठाई बांटी और भारत माता की जय के नारे लगाए।


पहलगाम हमला: निर्दोष पर्यटकों पर आतंकियों का हमला

यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। इस कायराना हमले के कारण यह घटना देशभर में आक्रोश का कारण बनी और सरकार पर निर्णायक कार्रवाई का दबाव बढ़ा।


ऑपरेशन सिंदूर: भारत का सशक्त सैन्य उत्तर

सरकार ने पहलगाम हमले के महज दो सप्ताह के भीतर आतंक के अड्डों को जड़ से खत्म करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। 6 मई की रात भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना के विशेष दस्तों ने पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के भीतर स्थित नौ आतंकी शिविरों को सटीक हमलों से ध्वस्त कर दिया।

भाजपा मंडल महामंत्री महेंद्र सिरोठिया ने कहा यह केवल एक जवाबी हमला नहीं, बल्कि देश की रक्षा-संप्रभुता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना ने जो संकल्प और साहस दिखाया है, उस पर हर भारतवासी गर्व कर रहा है।

भाजपा नेता सुरेंद्र यादव ने कहा अब भारत आतंकवाद के खिलाफ खामोश नहीं है। पहलगाम जैसी घटनाएं अब बर्दाश्त नहीं होंगी। सेना के शौर्य को नमन करते हुए हम सभी देशवासियों को एकजुट रहना चाहिए।

कार्यक्रम में भाग ले रहे युवाओं, व्यापारियों ने तिरंगा लहराते हुए सेना के जयघोष किए। कई ने कहा कि यह कार्रवाई दिखाती है कि नया भारत आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने में सक्षम है। लोगों ने केंद्र सरकार से आतंक के विरुद्ध ऐसी ही और निर्णायक नीतियों की अपेक्षा जताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes