दिनेश कुमार नेताम, बालोद स्थान -दल्ली राजहरा
छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ लूनिया जी और नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे जी के संयुक्त प्रयास से वार्ड 02 के बच्चों को खेलने के लिए फुटबॉल और क्रिकेट खेल सामग्री वितरण की गईं, इस अवसर पर लुनिया जी बच्चों के खेल भावनाओं को समझते हुए उनके खेल के प्रति समर्पण होकर खेल मे सुनहरा अवसर का लाभ लेने की बात कही, वही नगर पालिका के उपाध्यक्ष दुबे जी ने कहा की खेल जीवन को अपनाकर अच्छे मुकाम हासिल करने की बात कही, आज खेल मे सरकार होनहार खिलाड़ियों के मदद मे सामने आ रही है, उन्हें हर संभव मदद कर रही है। और हम भी खेल मे रूचि रखने वाले के साथ है।इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 02 से युबा संघर्षशील सोमेश जायसवाल जी ने वार्ड की जनता व वार्ड पार्षद की तरफ से दोनों जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।