मुंगावली के वार्ड में 2019 में नगर परिषद में शामिल हो चुकी है - NN81

Notification

×

Iklan

मुंगावली के वार्ड में 2019 में नगर परिषद में शामिल हो चुकी है - NN81

18/06/2025 | जून 18, 2025 Last Updated 2025-06-18T09:26:24Z
    Share on

मुंगावली के वार्ड में  2019 में नगर परिषद में शामिल हो चुकी है जहां आज दिनांक तक ना ही कोई रोड का निर्माण हुई है ना ही नाले का निर्माण किया गया है नहीं उनमें सफाई की गई कचरा का इकट्ठा होना नालियों का भरा होना और चारों तरफ गंदगी फैली हुई है जिससे आम आदमी को बीमारियों का खतरा बना हुआ है आज 6 साल हो चुके हैं लेकिन नगर परिषद  और   जबकि मुंगावली में कई ऐसे वार्ड हैं जिनमें साफ सफाई नहीं होती और मुंगावली स्वच्छता सर्वेक्षण में हमेशा पहला स्थान प्राप्त करती है जबकि में बाजार में तक सफाई का नामोनिशान नहीं बरसात आने के पहले नालियों की साफ सफाई होना चाहिए थी जो आज तक नहीं हुई बरसात आने वाली है जिससे पानी का ठहराव निकासी पर सफाई कर्मी ध्यान ही नहीं दे रहे हैं जब मुंगावली में सफाई होती ही नहीं तो मुंगावली में स्वच्छता पर प्रथम स्थान कैसे प्राप्त कर लेता है क्योंकि लोगों के मोबाइल लेकर मोबाइल से सर्वेक्षण अभियान पर रेटिंग कर्मचारी ही देते रहते हैं जिससे सर्वेक्षण की जरूरत ही नहीं पड़ती अपनी मनमानियां से हो रहे कार्यों पर किसी का ध्यान नहीं गया