संवाददाता- दिनेश कुमार नेताम, बालोद...स्थान दल्ली राजहरा
छठवीं मुएथाई की राष्ट्रीय चैंपियनशिप रोहतक हरियाणा में 9 जून से 14 जून2025 तक एम डी यूनिवर्सिटी में आयोजित है इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे देश से करीबन 1000 खिलाड़ी एवं 200 रेफरी, जज ,कोच ,मैनेजर अधिकारी शामिल होंगे ।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय ओलंपिक संघ के ऑब्जर्वर श्री मंजीत सिंह की देखरेख में एवं साउथ एशिया यूथ गेम का सिलेक्शन ट्रायल भी होगा। छत्तीसगढ़ राज्य से 56 खिलाड़ी एवं 10 अधिकारियों का टीम इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा।इस 56 खिलाड़ियों में दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के 6 खिलाड़ी दो इंटरनेशनल रेफरी एवं एक ऑफिशियल शामिल है। छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं हिमानी , शादीके दुबे, जिया जायसवाल, सिमरन सिंह, हर्ष देवांगन अंतरराष्ट्रीय रेफरी जज की भूमिका में सुश्री हरबंस कौर एवं श्री प्रणव शंकर साहू अधिकारी के रूप में लखन कुमार साहू हिस्सा लेंगे । छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर मुएथाई संघ के खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ट्रैक सूट प्रदान किया। छत्तीसगढ़ टीम दिनांक 8 तारीख सुबह वंदे भारत ट्रेन से रोहतक के लिए रवाना होंगे इस अवसर पर छत्तीसगढ़ एमेच्योर मुएथाई संघ के संरक्षक माननीय किरण देव सिंह अध्यक्ष बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रदेश,उप महाप्रबंधक आर बी गहरवार,नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू बालोद जिला मुएथाई संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े, वीर नारायण सिंह क्लब के संचालक किशोर नाथ योगी, खेल प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की