गंजबासौदा नगर में आज एक स्थानीय निवासी द्वारा थाना बासौदा शहर में अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की सूचना दी गई थी। प्रकरण में थाना बासौदा शहर में अपराध क्रमांक 961/24 धारा 137(2) BNS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Notification

×

Iklan

गंजबासौदा नगर में आज एक स्थानीय निवासी द्वारा थाना बासौदा शहर में अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की सूचना दी गई थी। प्रकरण में थाना बासौदा शहर में अपराध क्रमांक 961/24 धारा 137(2) BNS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

05/06/2025 | जून 05, 2025 Last Updated 2025-06-05T05:33:57Z
    Share on

 


गंजबासौदा  जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

 गंजबासौदा नगर में आज  एक स्थानीय निवासी द्वारा थाना बासौदा शहर में अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की सूचना दी गई थी। प्रकरण में थाना बासौदा शहर में अपराध क्रमांक 961/24 धारा 137(2) BNS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी बासौदा शहर मनोज मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी योगेंद्र परमार द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम को जिला वैशाली विहार भेजा गया मुखबिर  की सूचना पर थाना महुआ जिला वैशाली बिहार भेजा गया, जहाँ से आज लापता नाबालिग को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी:

निरीक्षक योगेंद्र परमार (थाना प्रभारी बासौदा शहर)

उनि राधेश्याम यादव

 म. प्र.आर. सीता राज 

आर. संतोष शुक्ला