नर्मदा नदी से लाया जाए आकाश कोट में पानी-संघर्ष समिति जल संकट से परेशान संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन - NN81

Notification

×

Iklan

नर्मदा नदी से लाया जाए आकाश कोट में पानी-संघर्ष समिति जल संकट से परेशान संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन - NN81

02/06/2025 | जून 02, 2025 Last Updated 2025-06-02T17:13:35Z
    Share on

 



मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट 

उमरिया मध्यप्रदेश 


आकाशकोट के दर्जनों गांव तीक्ष्ण गर्मी में बेचैन है,उन्हें पीने के लिए शुद्ध पेय जल भी बमुश्किल मिल रहा है,सोमवार को आकाश कोट से आये दर्जनों ग्रामीणों ने आकाश कोट क्षेत्र में नर्मदा जल लाओ संघर्ष समिति के बैनर तले माननीय राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने नर्मदा नदी से आकाश कोट में पानी की व्यवस्था करने की बात कही है,और कहा है कि तत्काल में समस्या के निदान के लिए अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था भी की जाए। इसके अलावा मजमानी कला एवम पठारी में मौजूद उपस्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाए।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से आकाश कोट क्षेत्र में मौजूद विद्यालयों की मरम्मत एवम मजमानी कला में प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास की मांग की है।ज्ञापन में ग्राम माली में तीन महीने से खराब ट्रांसफार्मर की वजह से नलजल योजना बंद है,उसे अतिशीघ्र मरम्मत करने की बात भी कही है।आपको बता दे आदिवासी बाहुल्य आकाश कोट क्षेत्र में दो दर्जन के करीब गांव है,जो पूरी तरह आदिवासी बाहुल्य है।यहाँ वर्षों से गहरा जल संकट है,ग्रामीण कई किलोमीटर दूर जाकर नदी और पोखरों से पानी की व्यवस्था करते है।आपको बता दे खास तौर से आकाश कोट अंतर्गतमजमानीकला,बिरहुलिया,मरदरी,करौंदी,पठारी,बाजाकुण्ड,धवईहर,जंगेला,तुम्मादादर,माली,हर्रई,अमवारी में गहरा जल संकट है।ज्ञापन के दौरान हिरेश सिंह,रामसुजान,इंद्र कुमार महार,अनुराग,सुरेश सिंह परस्ते,रवि सिंह,शम्भू सिंह,इंद्रपाल सिंह,रणमत सिंह,फूल सिंह,खुशीराम बैगा, सन्त राम सिंह परस्ते सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।ज्ञापन से पूर्व सर्वप्रथम संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने संविधान निर्माता बाबा साहब पर माल्यार्पण किया,ततपश्चात जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।


विज्ञापन एवं खबरों के लिए 

संपर्क नंबर 

9009610955