Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

तरीघाट स्थित सतनाम भवन में अतिक्रमण, पीएम आवास योजना के तहत बना रहा घर, पंचायत प्रतिनिधि उदासीन NN81




पाटन- तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे गांव तरीघाट गांव जो हमेशा से चर्चा में बना रहता है, परंतु इन दिनों गांव में अलग ही मामला छाया हुआ है, तरीघाट में अतिक्रमण की बाढ़ सी आई गई है,पुर्व में अतिक्रमणकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गये है, वर्तमान में मामला है कि गांव में निस्तारण के लिए सतनाम समाज के लिए भवन निर्माण किया गया था, परंतु भवन के बाउंड्री वॉल अंदर ही बीचोंबीच अतिक्रमण कर दिया गया है, ज्ञात हो की यह भवन या आसपास निवासरत लोगों के सहुलियत व निस्तारण के लिए उपयोग में लाया जाता है ,इनके हौसला इतना बड़ा हुआ है कि अतिक्रमणकारियों ने समाज के भवन तक को नहीं छोड़ा मजे कि बात है कि जो घर का निर्माण हो रहा है वो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाया जा रहा है, बकायदा समय पर आवास मित्र के द्वारा जियोटेक किया जाता है, परंतु सोचने वाली बात है कि उक्त अतिक्रमणकारियों को ग्राम पंचायत तरीघाट से या  गांव के मुखिया के  द्वारा नोटिस जारी नहीं किया गया है, इसके सिद्ध होता है कि कहीं ना कहीं पंचायत प्रतिनिधियों के संरक्षण में यह घर का निर्माण कराया जा रहा है,


सतनाम समाज के लिए कराया गया था भवन निर्माण 


जानकारी देते हुए बताना चाहते हैं कि गांव में सतनामी समाज की जनसंख्या लगभग 300 लोग रहते हैं जिनके दुख सुख ,या समाजिक गतिविधियों के लिए शासन द्वारा भवन का निर्माण किया गया है 


बाउंड्री वॉल के अंदर ही बीचोंबीच ही अतिक्रमण कर बनाया जा रहा घर


सतनाम समाज के भवन के बांउड्री वाल के अंदर ही अतिक्रमण कर घर बनाया जा रहा है,चूंकि उक्त घर को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर रखा था, जिंसके उपरांत घर निर्माण किया जा रहा है 


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना रहा मकान 


सतनाम समाज के भवन के अंदर अतिक्रमण कर घरबनाया ,जो कि बकायदा प्रधानमंत्री आवास योजना कू तहत बना रहा है, आवास मित्र के द्वारा बीच में जियो टेक कर राशि करा रहे हैं 


ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा ना तो नोटिस दिया जा रहा है और ना ही बेदखली 


ग्राम तरीघाट में लगातार अवैध अतिक्रमण जारी है, पूर्व में भी कई मामले सामने आये है , परंतु शासन प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों को बल मिलता है, अभी जो सतनाम भवन में अतिक्रमण हुआ है, इसके लिए ना तो ग्राम पंचायत तरीघाट द्वारा को नोटिस जारी किया गया है और नहीं किसी प्रकार का एक्शन लिया जा रहा 


समाज के लोग व ग्रामीण राजस्व विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की बात कही 


ग्राम पंचायत तरीघाट के सतनाम समाज के भवन में अतिक्रमण हुआ है,जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे क्षुब्ध होकर कड़ी समाज के लोग व ग्रामीण जन कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग व संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की बात कही,अगर कार्रवाई नहीं हुई इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होने की बात कह रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes