मा0 मंत्री जी ने प्राथमिक विद्यालय सराय सुन्दरपुर पहंुचकर प्रांगण में किया पौधारोपण। NN81

Notification

×

Iklan

मा0 मंत्री जी ने प्राथमिक विद्यालय सराय सुन्दरपुर पहंुचकर प्रांगण में किया पौधारोपण। NN81

09/07/2025 | जुलाई 09, 2025 Last Updated 2025-07-09T17:33:03Z
    Share on


पीलीभीत 09 जुलाई 2025/ मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, उ0प्र0 श्री संजय सिंह गंगवार द्वारा विकासखण्ड मरौरी के प्राथमिक विद्यालय सराय सुन्दरपुर में पहुंचकर परिसर में पौधारोपण किया गया। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित बच्चों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया और कहा कि आप सभी व अपने माता पिता, पड़ोसी, रिश्तेदारों को भी एक-एक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित करें और जो भी पेड़ लगाया जाए उसकी देखभाल अवश्य करें।

जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने विकासखण्ड मरौरी के विद्यालय बिठौरा कलां में पहुंचकर पौधारोपण किया और सभी से एक एक पौधारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मॉ के नाम अवश्य लगाऐं। इस अभियान को हमसब मिलकर सफल बनाऐं और प्रकृति को सुरक्षित करें, प्रकृति सुरक्षित होगी तभी हम सुरक्षित होगें। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष दिन जैसे जन्मोत्सव आदि पर पौधा उपहार स्वरूप देने की परम्परा विकसित करने पर बल दिया। जिलाधिकारी द्वारा बिठौरा कलां स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि0 (बी.पैक्स) का निरीक्षण किया। उन्होंने खाद की उपलब्धता तथा विक्रय दर की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।