रिपोर्टर ---केजन साहू (मोहला, मानपुर, अ. चौकी )
अंबागढ चौकी :- यह तस्वीर नगर के मुख्य मार्ग एवं लोक निर्माण विभाग के स्टेट हाईवे की है। इस सडक में 24 घंटे हल्के व भारी वाहनो की आवाजाही होती है। यह मार्ग छग व महाराष्ट्र को जोडने वाली प्रमुख मार्ग भी है। इस मार्ग की हालत इतनी खराब है की नगर से गुजरने वाले दो किमी के स्टेट हाईवे में सैकडो गड्ढे हो गए है। इस रूट में आए दिन छोटी बडी सडक दुर्घटनाए होती है। और बारिष के समय में तो गड्ढों में पानी भरा होने के कारण हादसे सामान्य दिनो के मुकाबले कई गुणा अधिक बढ जाती है।
नगर में राजीव गांधी चौक से लाल भीष्म देव शाह चौक, शहीद चौक, अस्पताल तिराहा, कालेज रोड होते हुए चिल्हाटी होकर पडोसी राज्य महाराष्ट्र को जोडने वाला नगर का मेन रोड हादसो का सडक हो गया है। नगर में राजीव गांधी चौक से गायत्री मंदिर व बैक आफ बडौदा तक तो पुरी तरह दुर्घाटनाजन्य क्षेत्र हो गया है। यंहा पर खस्ताहाल सडक एवं बेलगाम ट्राफिक व्यवस्था के कारण नित्य सउक दुर्घटनाए होती है। इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग पुरी तरह उदासिन बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग की सुस्ती व लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा कसता है की विभाग के पास सडक में भरने वाले बारिश एवं आवासीय घरो व दुकानो से निकलने वाले पानी को निकालने का भी समय नही है। लोक निर्माण विभाग चाहे तो सडक में जमा होने वाली पानी को पटरी को दुरूस्त करा कर पानी बाहर निकाल सकती है। और सडक के गड्ढे को बारिश में कॉन्क्रीट से भर सकती है। लेकिन जिम्मेदार विभाग पुरी तरह इससे बेपरवाह बना हुआ है। इससे नगर में सडक दुर्घटनाए बढ गई है। इस रूट में सड़क के दोनों किनारे निवास करने वाले नागरिक धर्मेन्द्र रामटेके, ललित जैन, संजय लाटा, बंटी शर्मा, सुकालू मंडावी, डॉ. सरकार, विनोद द्विवेदी, प्रज्ञा गोडबोले ने बताया की नगर का मेन रोड व स्टेट हाईवे जर्जर एवं मार्ग में जगह जगह गढ्ढे होने की शिकायत की गई है लेकिन सडक के गड्ढों को भरने के लिए शासन प्रशासन पुरी तरह उदासिन बना हुआ है। नागरिको ने बताया की नगर के मध्य से गुजरने वाले दो किमी के स्टेट हाईवे एवं नगर के मेन रोड में सैकडो गड्ढे हो गए है।
सडको के मरम्मत के लिए नगर अध्यक्ष करेगे लोनिवि का घेराव
लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले नगर की खस्ताहाल सडको के मरम्मत व संधारण के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी सोमवार को लोक निर्माण विभाग के सबडिवीजन कार्यालय का घेराव करेगे। नगर अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि लोनिवि के अधीन आने वाले मेन रोड की हालत दयनीय हो गई है। राजीव गांधी चौक से स्वामी आत्मानंद स्कूल तक सडक की स्थिती काफी खराब है। उन्होने बताया की बारिश से पूर्व भी सडक की हालत खराब थी। लोक निर्माण विभाग के नाम पर केवल खानापूर्ती करने में लगा हुआ है। जिसका खामियाजा नगरवासियो को भोगना पड रहा है। नगर अध्यक्ष ने कहा की सोमवार को लोक निर्माण विभाग के सबडिविजन कार्यालय का घेराव कर मेन रेाड को दुरूस्त करने तथा गड्ढों को वर्तमान में कंक्रीट या मलबे से भरने की मांग करेगें। तथा बारिश के बाद नंवबर महिने में सडक का पुर्ननिर्माण की मांग करेगें।
अतिक्रमण के चपेट में मेन रोड
लोक निर्माण का मुख्य मार्ग नगर में मेरेंगाव, राजीव गांधी चौक से प्रारंभ होकर , लाल भीष्म देव शाह चौक, शहीद चौक, अस्पताल तिराहा होते हुए परमेश्वरी नगर एवं कृषि महाविद्यालय तक जाता है। इस मार्ग में सडक के दोनो किनारे अतिक्रमण की बाढ है। लोक निर्माण विभाग के अधीन मनेरोड मे सड़क के दस मीटर से बीस मीटर की अवैध दुकानो का निर्माण कर दिए जाने से भी सडक में ट्राफिक व्यवस्था बेलगाम हो गई है। वही सडक किनारे दुकान लगाने वालो ने अपने दुकानो की सामान सडक में सजा कर रख देने से दुर्घटनाए और भी बढ गई है। लोक निर्माण विभाग अपनी सडक को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए किसी तरह की पहल एवं कदम नही उठा रहा है। जिससे स्थिती दिन ब दिन बिगडती चली जा रही है। मामले की शिकायत कलेक्टर एवं लोक निर्माण विभाग के ईई के पास जाने के बाद भी कार्रवाई नही किए जाने से यह तय है की नगर में भविष्य में कोई बडी सडक दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता है।
वर्षण
बारिश के बाद सडक का मरम्मत व संधारण किया जाएगा। वर्तमान में गड्ढों को भरने के लिए विभाग के एसडीओ व उपयंत्री को निर्देश दिया जा रहा है।