रिपोर्टर--केजन साहू ( मोहला, मानपुर, अ चौकी )
अंबागढ़ चौकी: शुक्रवार से महाराष्ट्र बार्डर एवं वनांचल में हो रही निरंतर बारिश के बाद शिवनाथ नदी नगर में उफान पर है। पखवाडे भर के अंतराल में नगरवासियो को दूसरी बार बाढ का सामना करना पड रहा है। बाढ से नदी किनारे लगे खेत एवं सब्जी भाजी के कछार दूसरी बार डूूब गए है। बाढ उतरने के बाद एक बार फिर तबाही का मंजर सामने आएगा। लेकिन यह तय है की किसानो को इस वर्श दूसरी बार हजारो रूप्ए की क्षत के सामना करना पडेगा।
शुक्रवार से नगर व क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गुरुवार से नगर में एक तरह से बंद का माहौल है। बारिश के चलते पिछले दो दिनो से नगर में सडक किनारे लगने वाली गुमठिया एवं रेहडी दुकाने एक तरह से बंद ही नजर आई है। जबकि बडी प्रतिश्ठाने भी बारिश के चलते खुल ही नही रही है। निरंतर हो रही वर्षा से ब्लाक मुख्यालय में लोगो की आवाजाही सामान्य दिनो के मुकाबले कम ही नजर आई। हरेली पर्व के दिन यात्री वाहनो की आवाजाही बंद थी लेकिन पिछले दो दिनो से बारिश के चलते बसो के पहिए थम से गए है।
बाढ से खेत व सब्जी कछार डूबी
पखवाडे भर के अंदर शिवनाथ नदी में बाढ आ गया है। बाढ से नदी किनारे स्थित नगर के अलावा ग्राम बिहरीकला, बिहरीखुर्द, केसला, सिरमुंदा, बोईरडीह, सांगली, थुहाडबरी, ब्राम्हणभेडी , धानापायली, सेम्हरबांधा, पीपरखार, कातुलवाही के सैकडो किसानो के खेत व सब्जी कछार बाढ के डूबान में है। बाढ से प्रभावित किसानो ने बताया की एक पखवाडे पहले ही उन्होने नदी से बाढ उतरने के बाद अपने खेतो में दोबरा बोआई एवं थरहा लगाने का कार्य किया था। अब दूसारी बार के बाढ से उनकी कमर ही टूट गई है। क्योकि अब बाढ उतरने के बाद उन्हे तीसरी बार पुनः नए सिरे से फसल लेने के लिए अपनी तैयारी करनी पडेगी।
मोंगरा बराज से 20 हजार क्यूसेक पानी छोडा गया
भारी बारिश से मोंगरा बराज लबालब हो गई है। मोहला एसडीएम डॉ हेमेन्द्र भूआर्य ने बताया की शनिवार को शाम तक की स्थिती में मोंगरा बराज से बीस हजार क्यूसेक पानी नदी में छोडा गया है। एसडीएम ने बताया की यदि बराज में भराव अधिक हुआ तो पानी दुबारा छोडा जा सकता है। मोंगरा बराज के अधिकारी कर्मचारी हालात पर नजर रखे हुए है। इधर भारी बारिश से बराज में जल स्तर तेजी से बढता जा रहा है। वर्तमान में बराज के पांच गेट खोल कर रखे गए है। यदि पानी अधिक आया तो बराज से फिर पानी डिस्चार्ज किया जाएगा।
नगर में नदी किनारे बस्ती अलर्ट पर
नगर में शिवनाथ नदी के किनारे बसी बस्ती वार्ड क्रमांक 12, 13, 14 एवं 8 का निचला इलाका बाढ आने से डूबान में आ जाता है। यंहा पर शिवनाथ में बाढ आने से नदी किनारे स्थित असंख्य मकानो में तीन एक से तीन फीट तक पानी घुस जाता हे। जिससे इन इलाको में रहने वाले लोगो को मकान खाली करा कर नगर पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन, मंगल भवन या टाउन हाल में अस्थाई निवास बना कर ठहराना पडता है। प्रषासन के अलर्ट के बाद नदी किनारे स्थित इन बस्तियो एवं यंहा के निवासियो का अलर्ट कर दिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने आज शाम नगर के बाढ प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण कर यंहा के रहवासियो को बाढ के खतरे को देखते हुए सुरक्षित ठिकाने में चले जाने या नगर पंचायत द्वारा बनाए गए अस्थाई आवास में ठहर जाने की अपील की है।