जनपद देवरिया
रिपोर्टर उदयभान यादव
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर टीपू सुल्तान नामक आईडी से पोस्ट किए गए आपत्तिजनक पोस्ट की जाँच थाना लार पुलिस द्वारा की गयी । जाँच के क्रम में उक्त पोस्टकर्ता की पहचान टीपू सुल्तान पुत्र शौकत शाह साकिन गढ़वाखास थाना लार जनपद देवरिया के रुप में हुई । थाना लार पुलिस द्वारा उक्त पोस्टकर्ता टीपू सुल्तान के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त टीपू सुल्तान पुत्र शौकत शाह साकिन गढ़वाखास थाना लार जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।