थाना लार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार - NN81

Notification

×

Iklan

थाना लार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार - NN81

06/07/2025 | जुलाई 06, 2025 Last Updated 2025-07-06T04:43:37Z
    Share on


जनपद देवरिया

 रिपोर्टर उदयभान यादव

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर टीपू सुल्तान नामक आईडी से पोस्ट किए गए आपत्तिजनक पोस्ट की जाँच थाना लार पुलिस द्वारा की गयी । जाँच के क्रम में उक्त पोस्टकर्ता की पहचान टीपू सुल्तान पुत्र शौकत शाह साकिन गढ़वाखास थाना लार जनपद देवरिया के रुप में हुई । थाना लार पुलिस द्वारा उक्त पोस्टकर्ता टीपू सुल्तान के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त टीपू सुल्तान पुत्र शौकत शाह साकिन गढ़वाखास थाना लार जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।