नगर पंचायत जरही में वार्ड क्रमांक 03 के प्रतीक्षा बस स्टैंड में निर्मित दुकानों का किया गया आबंटन - NN81

Notification

×

Iklan

नगर पंचायत जरही में वार्ड क्रमांक 03 के प्रतीक्षा बस स्टैंड में निर्मित दुकानों का किया गया आबंटन - NN81

12/07/2025 | जुलाई 12, 2025 Last Updated 2025-07-12T17:29:31Z
    Share on


रिपोर्टर:कृष्णा कुमार

सूरजपुर छत्तीसगढ़/ 12 जुलाई 2025/ नगर पंचायत जरही में वार्ड क्रमांक 03 के प्रतीक्षा बस स्टैंड में निर्मित दुकानों की नीलामी हेतु दुकानों का आरक्षण पुरन राम राजवाडे अध्यक्ष नगर पंचायत जरही, ललिता भगत अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर, मोहर लाल गहरवरिया, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों की  उपस्थिति में संपन्न हुई। ललिता भगत अनुविभागीय अधिकारी  के द्वारा जनप्रतिनिधियों को आरक्षण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए आरक्षित दुकानों की जानकारी से अवगत कराया गया एवं लाटरी पद्धति के माध्यम से आरक्षित दुकानों का आबंटन किया गया । जिसके अनुसार अनुसूचित जाति आरक्षित दुकान 1 दुकान क्रमांक 05, अ.पि. वर्ग आरक्षित दुकान 1 क्रमांक 04, महिला वर्ग आरक्षित दुकान 01 दुकान क्रमांक 04 शेष आरक्षित दुकान क्रमांक 01, 02, 06 हेतु आबंटित हुआ।