लांजी में स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन के तहत डिजिटल डोर प्लेट योजना शुरू , घर बैठे संपत्तिकर और जलकर जमा करने की सुविधा होगी उपलब्ध - NN81

Notification

×

Iklan

लांजी में स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन के तहत डिजिटल डोर प्लेट योजना शुरू , घर बैठे संपत्तिकर और जलकर जमा करने की सुविधा होगी उपलब्ध - NN81

26/07/2025 | जुलाई 26, 2025 Last Updated 2025-07-26T15:32:00Z
    Share on



खेमराज सिंह बनाफरे


लांजी (जिला बालाघाट)।


स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर लांजी नगर परिषद ने एक नई पहल की शुरुआत की है। अब नगर के हर मकान पर डिजिटल डोर प्लेट लगाई जा रही है, जिससे घरों की पहचान आसान होगी और नागरिकों को टैक्स संबंधित सुविधाएं भी डिजिटल माध्यम से मिलेंगी।


नगर परिषद लांजी द्वारा शुरू की गई इस डिजिटल डोर प्लेट योजना के तहत संपत्तिकर और जलकर की राशि अब घर बैठे मोबाइल या ऑनलाइन माध्यम से पता की जा सकेगी। साथ ही भुगतान की सुविधा भी ऑनलाइन होगी, जिससे नगरवासी लाइन में लगने या दफ्तरों के चक्कर लगाने से बच सकेंगे।


नगर परिषद के अनुसार यह पहल पारदर्शिता बढ़ाने और डिजिटल इंडिया अभियान को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हर घर पर यूनिक नंबर वाली डिजिटल प्लेट लगाई जा रही है, जिससे नगरपालिका के रिकॉर्ड को भी डिजिटल और अपडेटेड बनाया जा सके।


मुख्य विशेषताएं:


हर घर को मिलेगा एक यूनिक डिजिटल डोर नंबर


QR कोड स्कैन कर जान सकेंगे संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि


घर बैठे टैक्स जमा करने की सुविधा


नगरपालिका के रिकॉर्ड में पारदर्शिता और तेजी


डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत मिशन को मिलेगी मजबूती



नगर परिषद अध्यक्ष व अधिकारियों ने नागरिकों से इस योजना में सहयोग करने और डिजिटल प्लेट को सही स्थान पर लगवाने की अपील की है। यह पहल लांजी नगर को स्मार्ट और डिजिटल बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।