गजेंद्र भार्गव बुधनी
बुधनी। नगर में चल रहे नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय पुलिस द्वारा नगर के समस्त व्यापारियों के साथ थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों से संवाद कर पुलिस ने उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी रवि शर्मा ने की। इस दौरान टीआई चैन सिंह रघुवंशी, व्यापारी संघ अध्यक्ष सहित नगर के प्रमुख व्यापारीगण उपस्थित रहे।
एसडीओपी रवि शर्मा ने ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं, ताकि नगर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके। साथ ही सभी व्यापारियों को स्वयं एवं अपने कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश भी दिए गए
एसडीओपी शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कैमरों की उपस्थिति से अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस को भी सहायता मिलेगी
यह बैठक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेशभर में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई इस अभियान के तहत प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर रैलियां, शपथ कार्यक्रम, पोस्टर प्रदर्शन, जनसंवाद, के माध्यम से जागरूकता गतिविधियाँ की जा रही हैं। पुलिस विभाग का उद्देश्य है कि समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त किया जा सके और युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित किया जाए।