यातायात पुलिस दुर्ग व्दारा दिया गया मानवता का परिचय घायल को समय पर पहुंचाया गया अस्पताल - NN81

Notification

×

Iklan

यातायात पुलिस दुर्ग व्दारा दिया गया मानवता का परिचय घायल को समय पर पहुंचाया गया अस्पताल - NN81

26/07/2025 | जुलाई 26, 2025 Last Updated 2025-07-26T15:33:27Z
    Share on

क्राइम रिपोर्टर पारस ताम्रकार 

दिनांक 25 जुलाई 2025 की रात्रि लगभग 11:30 बजे दुर्ग-रायपर मार्ग पर स्थित जनता स्कूल कटिंग के पास एक अज्ञात पुरुष व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था राहगीरों द्वारा यह सूचना यातायात कंट्रोल रूम दुर्ग को दी गई सूचना मिलते ही यातायात पुलिस की निकटतम पेट्रोलिंग टीम बिना किसी विलंब के घटनास्थल पर पहुँची मौके पर पहुँची टीम ने घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए मानवता को सर्वोपरि मानते हुए एंबुलेंस की प्रतीक्षा किए बिना स्वयं के वाहन से ही उसे लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, सुपेला पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है यातायात पुलिस की इस संवेदनशील, त्वरित और मानवीय प्रतिक्रिया के कारण घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिल सका और संभावित गंभीर परिणाम को टालना संभव हुआ