लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा नगर में कई वार्डों में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है नगर के कई व्यक्ति उल्टी दस्त से ग्रसित है जिसमें कई की हालत गंभीर है जिन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है कुछ लोगों का इलाज जबलपुर स्थित निजी अस्पतालों में भी हो रहा है डायरिया की गंभीरता को देखते हुए
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन पर तेंदूखेड़ा के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बारोनिया के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया जिसमें आरकेएस के डॉक्टर अंजुल नामदेव डॉक्टर दीप्ति नामदेव एएनएम उज्ज्वल पटेल और वार्डों की आशा कार्यकर्ताओं के साथ तेंदूखेड़ा के जिन वार्डों में डायरिया फैला हुआ है उन वार्डो का निरीक्षण किया गया साथ ही दबा वितरण किया गया और लोगों को सलाह दी गई है की उल्टी दस्त जैसे कोई भी लक्षण होने पर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जाए
मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक बरोनिया से पूछा कि डायरिया उल्टी दस्त फैलने का कारण क्या हो सकता है तो उन्होंने बताया कि दूषित जल या संक्रिमित भोजन से यह रोग फैलता है डॉ बरोनिया ने लोगों से अपील की है कि वह ताजा भोजन एवं उबला हुआ पानी का इस्तेमाल करें साथ ही डॉक्टर बरोनिया ने बताया की आज 10 से 12 मरीज उल्टी दस्त के आय थे इनमें से तीन चार लोगों को ड्रिप इंजेक्शन लगे है बाकी मरीजों को दवा एवं ओ आर एस का घोल दिया गया हैं । यदि मरीजो की संख्या बढ़ती है इसके लिए मैंने 10 अतिरिक्त पलंग का इंतजाम किया है जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल सके